IPL 2023: आईपीएल के 25वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया है। वह मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन का दूसरा ही मैच खेल रहे थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार का रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। अर्जुन के पहले आईपीएल विकेट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग बेहद खुश हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने किया ये खास ट्वीट
मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की। उन्होंने अर्जुन के पहले आईपीएल विकेट को लेकर एक ट्वीट में लिखा कि ‘मुझे काफी खुशी हो रही है कि अर्जुन तेंदुलकर इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिन पाजी को आज अपने बेटे पर गर्व हो रहा होगा। अर्जुन की मेहनत रंग ला रही है और मेरा आर्शीवाद है कि ये तो अभी अच्छी चीजों की शुरूआत है। काफी बेहतरीन अर्जुन।’
So happy to see Arjun doing well . @sachin_rt paaji must be a proud father. Arjun’s hard work paying off and my blessings that this is only the beginning of great things to come. Well done Arjun! #SRHvsMI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 18, 2023
---विज्ञापन---
20वें ओवर में मिला था अर्जुन को विकेट
दरअसल, मुंबई और हैदराबाद के बीच हुए इस मुकाबले में अर्जुन ने शुरूआती समय में दो ओवर की गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला था। इसके बाद रोहित शर्मा उन्हें आखिरी ओवर में लेकर आए थे। उन्हें 20 रन डिफेंड करने थे, इस ओवर में अर्जुन ने एक के बाद एक कई बेहतरीन यॉर्कर गेंदें डालकर इन रनों को डिफेंड किया और मुंबई को मैच जिता दिया। इस आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को कैच आउट करवाया और अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया।
मैच का पूरा हाल
दरअसल, आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, इसके जवाब में हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही आउट हो गई।