IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। 62 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की तस्वीर अब साफ होने लगी है। गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस सीजन एक तरफ जहां गेंदबाज जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने प्रभावित किया है। उन्होंने 62 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। देखिए अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
यशस्वी जायसवाल ने लगाए 75 चौके
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल नंबर 1 पर काबिज हैं। वह 13 मैचों में कुल 75 चौके लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 26 छक्के भी जड़े हैं। खास बात ये भी है कि यह युवा बल्लबेाज ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर है। जायसवाल ने 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं।
61 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
75- यशस्वी जायसवाल (RR)
61- शुभमन गिल (GT)
57- डेवोन कॉनवे (CSK)
56- डेविड वार्नर (DC)
52- सूर्यकुमार यादव (MI)
49- शिखर धवन (PBKS)
48- फाफ डु प्लेसिस (CSK)
42- जोश बटलर (RR)
42- ईशान किशन (MI)
40- विराट कोहली (RCB)
लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं शामिल
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में डेविड वॉर्नर तीसरे, कॉनवे चौथे, सूर्यकुमार यादव पांचवे और शिखर धवन छठवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम नहीं हैं।