IPL 2023: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटन्स के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने 49 गेंद पर शतक ठोक दिया है। यह उनका इस सीजन तीसरा शतक है। गिल 60 गेंद पर 129 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।
गिल ने इस सीजन लगाए 3 शतक
मुंबई के खिलाफ गिल ने 49 गेंद पर शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के लिए गिल ने 10 छक्के और 4 चौके लिए। शुभमन गिल इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101 और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 104 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं। वह एक मैच में लखनऊ के खिलाफ 6 रनों से शतक बनाने से चूक गए थे।
Extraordinary!😯
Shubman Gill is putting on a show once again with his supreme batting 💥#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/aE8nEZxI19
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
गिल से पहले ये खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा
शुभमन गिल ने लगातार 2 शतकों के साथ विराट कोहली और शिखर धवन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। गिल ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। गिल से पहले विराट कोहली, शिखर धवन और जॉस बटलर आईपीएल के इतिहास में लगातार 2 शतक लगा चुके हैं।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं। इस मैच में जो भी टीम यहां जीत दर्ज करेगी, वह सीधा फाइनल में जाएगी। फाइनल मुकाबला 28 मई को इसी मैदान पर खेला जाना है।