RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच आरसीबी के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर टीम इस मैच को जीत जाती है तो वह टॉप-4 में एंट्री कर लेगी। वहीं मैच में हार मिलने पर टीम के लिए प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है।
हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णायक मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने विराट कोहली पर भरोसा जताया है। उनके अलावा इरफान पठान और यूसूफ पठान ने टीम को कोहली, मेक्सवेल और फाफ डु प्लेसी पर निर्भरता कम करने को कहा है।
‘विराट कोहली आरसीबी के लिए कुछ भी कर सकते हैं’- मूडी
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए, टॉम मूडी ने कहा, “आधे चरण में आरसीबी का फॉर्म कम हो गया था, उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे चरण में वे पीछे रह गए। उनके पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, जो आरसीबी को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।”
यूसुफ पठान ने आरसीबी के टीमवर्क को बताया खराब
वहीं इस शो पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने इस साल आरसीबी के अभियान में टीम वर्क की कमी को उजागर किया और टीम एक बार फिर केजीएफ (कोहली, मैक्सवेल और फाफ) पर काफी निर्भर बताया। उन्होंने कहा कि , ‘आरसीबी को एक टीम के तौर पर खेलना होगा। अब समय नहीं है कि आरसीबी को सिर्फ तीन खिलाड़ियों (कोहली, मैक्सवेल और फाफ) पर ध्यान देना चाहिए। अब हर खिलाड़ी को आगे आना होगा।’
पंजाब किंग्स की हार से आरसीबी को मिलेगा फायदा
बता दें कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह से हरा दिया। इस हार से पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई। वहीं दूसरी ओर आरसीबी को इससे फायदा पहुंचा है। अब उसे पहुंचने के लिए बस आखिरी के दो मुकाबले जीतना जरूरी है।