IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के चलते टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए। वे इसी के साथ आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम बन गई है। राजस्थान ने ये ताज सीएसके से छीना है।
चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ भारी नुकसान
इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे पायदान पर थी। मगर आरआर ने इस मैच में सीएसके को 32 रनों से जीत लिया और पहला पायदान हासिल किया। राजस्थान की इस जीत के बाद टीम का नेट रन रेट +0.939 का है, जबकि चेन्नई का +0.376 का रह गया है।
IPL 2023 Points Table: ये है टॉप-4 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। आरआर के 8 मैचों में 10 अंक है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है जिसके भी 8 मैचों में 10 अंक है। इस लिस्ट में तीसरा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों में है। जिसके भी 10 अंक मौजूद है। मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान पहले तो गुजरात दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में इन टीमों के अलावा केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
मैच का लेखा-जोखा
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे।203 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मैच हार गई।टीम की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। राजस्थान की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।