IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को मात दे दी। केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह और आंद्रे रसल की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच को पंजाब के हाथों से छीन लिया। रिंकू सिंह ने सिर्फ 10 गेंदों पर ही 21 रन बना लिए और टीम को आखिरी गेंद पर चौका जड़कर जीत दिलाई। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनकी जमकर तारीफ की है।
रसेल को स्ट्राइक देने के लिए कहना रिंकू की उपलब्धि है – मोहम्मद कैफ
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने आंद्रे रसेल को सिंगल लेने को कहा जिस पर वे मान गए। क्योंकि उन्हें भी रिंकू पर पूरा भरोसा था। वहीं रिंकू द्वारा सिंगल के लिए बोलने की हिम्मत की मोहम्मद कैफ ने दाद दी है। उन्होंने कहा है कि ‘रसेल जैसे खिलाड़ी को ओवर की पांचवी गेंद पर स्ट्राइक देने के लिए कहने का श्रेय रिंकू को जाता है। एक अनकैप्ड इंडियन खिलाड़ी रसेल को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आने के लिए कह रहा है ये उसका आत्नविश्वास बताता है और ये ही मेरे लिए आईपीएल की कहानी है।’
रसेल का फॉर्म में आना केकेआर के लिए अच्छी खबर – हरभजन
180 रनों का पीछा करने के दौरान कप्तान नितीश राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने पारी को संभाला और 2 गेंदो पर ही 41 रन बनाए। वे लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे ऐसे में उनका वापसी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है। इसे लेकर हरभजन सिंह ने भी खुशी जाहिर की है।
स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा है कि “पीबीकेएस के खिलाफ जीत केकेआर को काफी आत्मविश्वास देगी। उनके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने उनके लिए मैच खत्म कर दिया। रसेल का फॉर्म में वापस आना उनके लिए बड़ी खबर है।”