---विज्ञापन---

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर, टूर्नामेंट के बीच में घर लौट सकता है टीम का सबसे सफल गेंदबाज

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर स्थित लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल के आखिरी के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें पारिवारिक कारणों के चलते वापस इंग्लैंड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 25, 2023 15:01
Share :
IPL 2023 LSG Mark Wood

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर स्थित लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल के आखिरी के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें पारिवारिक कारणों के चलते वापस इंग्लैंड जाना पड़ सकता है।

इस वजह से घर लौटेंगे मार्क वुड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड मई के अंत में अपनी बेटी के जन्म में शामिल होने के लिए आईपीएल 2023 के अंतिम चरण में नहीं खेल पाएंगे। वह और उनकी पत्नी सारा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, और वुड जन्म के समय उपस्थित होने के लिए आने वाले हफ्तों में किसी समय घर से उड़ान भरेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक उनके वापस भारत लौटने की संभावना नहीं है।

---विज्ञापन---

मार्क वुड का शानदार प्रदर्शन

वुड बीमारी के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीज़न में उनका एक नया रुप देखने को मिला है। उन्होंने अपने चार मैचों में 11 विकेट लिए, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पदार्पण पर 14 रन देकर 5 विकेट शामिल थे। वे आईपीएल के लीडिंग विकेट टेकर की लिस्ट में भी टॉप 5 में मौजूद हैं।

लखनऊ के पास है ये विकल्प

लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे, इसके बाद 1 और 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैक-टू-बैक होम मैच होंगे। वुड की अनुपस्थिति में, उन्होंने अफगान सीमर नवीन-उल-हक को चुना है। जिन्होंने अपने पहले दो मैचों में कसी हुई गेंदबाजी की है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें