IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान केएल राहुल इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने पर भी संशय की स्थिति बरकरार है। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद चेन्नई के खिलाफ मैच में भी राहुल ने भाग नहीं लिया था।
स्कैन के नतीजों पर तय होगा केएल राहुल का भविष्य
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल ने एलएसजी का कैंप छोड़ दिया है। उनके मुंबई में कुछ टेस्ट किए गए हैं। स्कैन के नतीजे अगले महीने की शुरुआत में लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में राहुल की भागीदारी तय करेंगे। उनके इलाज पर नजर रखने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की टीम ने गुरुवार रात तक टीम प्रबंधन सहित संबंधितों को सूचित नहीं किया है लेकिन जो लोग स्थिति जानते हैं वे बिल्कुल आशावादी नहीं हैं। पूरी संभावना जताई जा रही है कि राहुल डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं।
टीम मैनेजमेंट ने अभी तक नहीं जारी की आधिकारिक जानकारी
क्रिकबज की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि राहुल की चोट की प्रकृति केवल अटकलों का विषय रही है क्योंकि न तो एलएसजी प्रबंधन और न ही बीसीसीआई ने औपचारिक बयान दिया है। कहा जा रहा है कि वह हैमस्ट्रिंग या कूल्हे की चोट से पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि इसका सही पता उनके स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: केकेआर की जीत के बाद कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल? यहां करें चेक
ऐसे चोटिल हुए थे केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बेंगलुरु की पारी में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डिंग के दौरान राहुल के पैर में खिंचाव महसूस हुआ। वह गेंद के पीछे दौड़ते हुए रुक गए। इस चोट के बाद वे दर्द में कराहते दिखे और फिर टीम के फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। वे दूसरी पारी में भी अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। वे इसमें ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें