---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘उसके पास अविश्वसनीय टैलेंट है’, RR के इस युवा खिलाड़ी के मुरीद हुए दिग्गज केविन पीटरसन

IPL 2023: आईपीएल के 37वें मुकाबले में रॉजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद पर 34 रन बनाए और शानदार फिनिश दिया था। ध्रुव की बैटिंग देख इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन गदगद हो गए। उन्होंने इस युवा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 28, 2023 15:12
Share :
IPL 2023 Kevin Pietersen praised Dhruv Jurel
IPL 2023 Kevin Pietersen praised Dhruv Jurel

IPL 2023: आईपीएल के 37वें मुकाबले में रॉजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद पर 34 रन बनाए और शानदार फिनिश दिया था। ध्रुव की बैटिंग देख इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन गदगद हो गए। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

पीटरसन ने मैच के बाद क्या कहा?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान आरआर की जीत को लेकर कहा कि ‘राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में सबकुछ सही किया। जो टीम अपने होम ग्राउंड में खेलती है, आप उससे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं। आप अपने घरेलू मैदान को एक मजबूत किले में तब्दील करना चाहते हैं।’

---विज्ञापन---

ध्रुव के पास अविश्वसनीय टैलेंट

केविन पीटरसन ने आगे कहा कि ‘यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरूआत की थी और इसके बाद ध्रुव जुरेल ने आखिर में आकर अविश्वसनीय बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी के पास काफी जबरदस्त टैलेंट है।”

सीएसके के खिलाफ खेली तूफानी पारी

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन ध्रुव जुरेल ने एक फिनिशर के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जयपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। जुरेल ने सिर्फ 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें एम एस धोनी ने रन आउट किया था।

---विज्ञापन---

32 रनों मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स

अगर मैच की बात करें तो जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में आरआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई और 32 रनों से मैच हार गई।

कौन हैं ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं। उनके पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है। पिता सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। इस खिलाड़ी को साल 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 28, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें