IPL 2023: आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान की टीम ने 11 में से 5 मैच जीते और 5 हारे हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने इस टीम के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने संजू की तुलना कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी से की है।
संजू सैमसन को लेकर ग्रीम स्वान ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने धैर्य और खेल को पढ़ने की क्षमता के कारण दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के युवा प्रारूप की तरह लगते हैं। उन्होंने कहा कि पांच या छह सालों से मैं आईपीएल को कवर कर रहा हूं। वो एक लीडर के रूप में उभर रहे हैं। हर कोई जानता है कि वो कितना अच्छा है, लेकिन वो छह से सात मैच बिना कुछ किए खेलता है और अचानक से एक शानदार पारी खेल देता है।’
युवा एमएस धोनी की तरह हैं संजू
ग्रीम स्वान ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि अब वो राजस्थान के लिए मिस्टर भरोसेमंद है और वो बहुत शांत हैं, वो बहुत आश्वस्त हैं, वो एक युवा एमएस धोनी की तरह हैं। वो अपना आपा नहीं खोते हैं। वो जानते हैं कि क्या चल रहा है और खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं।’आपको बता दें कि इस सीजन संजू ने 11 मैच में 154.77 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं।