IPL 2023 Final, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 28 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। मैच में सीएसके के सभी खिलाड़ियों से गुजरात टाइटंस को दमखम से भिड़ना होगा। टीम को खासतौर पर सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पर नजर रखनी होगी जिनका बल्ला जीटी के खिलाफ जमकर चलता है।
गायकवाड़ के गुजरात के खिलाफ आंकड़े
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज के स्टेट्स पर एक नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 69.5 की शानदार औसत और 145.55 की दमदार स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने इन चारों मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। ऐसे में गुजरात के गेंदबाजों को शुरुआत में ही गायकवाड़ को आउट करने के लिए खास प्लान तैयार करना होगा।
GT के खिलाफ गायकवाड़ की अब तक की पारियां
– 73(48) साल 2022
– 53(49) साल 2022
– 92(50) साल 2023
– 60(44) साल 2023 (पहला क्वालीफायर)
CSK vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है। हालांकि इन सभी मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है।