IPL 2023 Facts: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। इसका खिताबी मुकाबला रविवार शाम से शुरू हुआ, लेकिन विजेता मिला मंगलवार आधी रात के बाद। ऐसा बारिश के कारण हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हारकर 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। ये सीजन काफी रोमांचक रहा। इसमें कई रिकार्ड्स ध्वस्त हुए, तो कई नए रिकार्ड्स बने। देसी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। इस सीजन में रनों की भी जमकर बारिश हुई। कुल मिलकर ये सीजन चौके-छक्के, शतकों, अर्धशतकों के नाम रहा।
पहली पारी का औसत अब तक का सबसे ज्यादा
आईपीएल के 16वें सीजन में पहली पारी का औसत अब तक का सबसे ज्यादा रहा। इसके अलावा इस सीजन में शतकों की भी भरमार देखने को मिली। आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगे। इस सीजन में टीमों के लिए 200 का स्कोर भी सेफ नहीं रहा और 8 बार इसे आसानी से चेज कर लिया गया। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बने, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे।
IPL 2023 Facts: आईपीएल 2023 के बड़े रिकॉर्ड्स
यंग और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने किया कमाल
इस सीजन कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जहां अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं, तो वहीं केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह बेहतरीन फिनिशर के तौर पर सामने आए। मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल, तिलक वर्मा, सीएसके के आकाश सिंह, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी।