IPL 2023, CSK vs RR: आईपीएल 2023 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रनों से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन बनाए। जिसके जवाब में सीएसके सिर्फ 170 रन ही बना पाई।
यशस्वी जायसवाल ने सीएसके के गेंदबाजों को धोया
चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने मात्र 43 गेंदों पर 77 रन बनाए। जायसवाल ने इस इनिंग में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। एक तरफ जहां जयपुर की पिच पर अन्य बल्लेबाज परेशानी का सामना कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर जायसवाल ने शुरुआत से ही अलग ही लय पकड़ी और चौके-छक्के की बरसात कर दी।
और पढ़िए – अजिंक्य रहाणे ने सिखाया गिरकर उठना, फिर आगे बढ़ना, लिंक्डइन पर बयां किए जज्बात
एडम जेम्पा ने बल्लेबाजों को किया परेशान
मैच में 202 रनों के विशाल स्कोर का बचाव करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल रहे थे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में एडम जेम्पा ने जिम्न उठाया। उन्होंने 3 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे और मोईन अली जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल था।
धोनी का शानदार थ्रो
महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस को कोई तोड़ नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही देखा गया। उन्होंने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रन चुराने की कोशिश कर रहे ध्रूव जुरेल को शानदार थ्रो मारकर आउट कर दिया। इसे हर कोई देखता ही रह गया।
ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच का टर्निंग प्वाइंट यशस्वी जायसवाल की पारी रही। जायसवाल ने तेजी से रन बनाए और मैच में पावरप्ले में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी। एमएस धोनी ने भी मैच के बाद इसका जिक्र किया और कहा कि हमनें पावरप्ले में ज्यादा रन दे दिए। जायसवाल के अलावा सीएसके के मोईन अली के विकेट ने भी मैच राजस्थान के पक्ष में कर दिया। वे शिवम दुबे के साथ तेज रफ्तार से रन बना रहे थे। लेकिन जेम्पा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
और पढ़िए – SL vs IRE: इतिहास रचने के कगार पर प्रभात जयसूर्या, वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ ‘एक कदम’ दूर
मैच का लेखा-जोखा
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे।203 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मैच हार गई।टीम की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। राजस्थान की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।