---विज्ञापन---

IPL 2023: जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए आकाश मधवाल ने कर दिखाया, तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2023: मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल ने सनसनी मचा दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश ने पांच विकेट लेकर मुंबई को खिताब के एक कदम और नजदीक पहुंचा दिया। मुंबई के आकाश मधवाल ने महज 5 रन देकर 5 झटके लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। पहला आईपीएल सीजन खेल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 26, 2023 16:29
Share :
Akash Madhwal

IPL 2023: मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल ने सनसनी मचा दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश ने पांच विकेट लेकर मुंबई को खिताब के एक कदम और नजदीक पहुंचा दिया। मुंबई के आकाश मधवाल ने महज 5 रन देकर 5 झटके लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं आकाश 

आकाश का यह पहला आईपीएल सीजन है। मुंबई इंडियंस को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण झटका लगा था। जोफ्रा आर्चर कमी भी पूरे आईपीएल में ऑफ रहे। ऐसे में आकाश मढ़वाल के रूप में एक ऐसे गेंदबाज को मौका मिला, जिसने 24-25 साल की उम्र तक टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेला था। लेकिन जब मौका मिला तो अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को ध्यान खिंचा।

---विज्ञापन---

तोड़ डाला 13 साल पुराना रिकॉर्ड

आकाश ने अपने प्रदर्शन ने सिर्फ एमआई को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया वहीं आकाश का नाम आईपीएल के खास रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया। आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में अभी तक कोई भी गेंदबाज पांच विकेट नहीं ले पाया था। आकाश ने ये कारनामा कर के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आकाश से पहले प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड 13 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर डग बॉलिंजर ने बनाया था। उन्होंने 13 रन देकर 4विकेट हासिल किये थे।

और पढ़िए – IPL 203: आकाश मधवाल ने बडोनी-पूरन को एक ही ओवर में किया चलता, अवाक रह गए गौतम गंभीर

---विज्ञापन---

आईपीएल प्लेऑफ में बेहतरीन गेंदबाजी 

5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
4/13 – डग बोलिंगर (सीएसके) बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई (डीवाईपी), 2010 एसएफ
4/14 – जसप्रीत बुमराह (एमआई) बनाम डीसी, दुबई, 2020 Q1
4/14 – धवल कुलकर्णी (GL) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

आईपीएल के बेस्ट स्पेल

बॉलिंजर ने साल 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। आकाश मधवाल ने IPL का पांचवां बेस्ट स्पेल भी फेंका है। उनसे पहले अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं। जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें