India vs West indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। इस सीरीज में भारत के साधारण प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद नाखुश दिखे। उन्होंने भारतीय टीम की कड़े शब्दों में निंदा की। एक ट्वीट में उन्होंने खिलाड़ियों के अंदर जीत की चाहत और भूख की कमी बताई है।
वेंकटेश प्रसाद ने किया ये ट्वीट
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘बहुत ज्यादा साधारण प्रदर्शन। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। साल 2007 वर्ल्ड कप के बाद IPL की शुरुआत हुई थी। इसके बावजूद 7 अटेम्प्ट में हम एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप को नहीं जीत सके हैं। हम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन खिताब नहीं जीत सके। टीम के अंदर जीत की चाहत और भूख और ज्यादा होनी चाहिए।’
Very very ordinary. No point in brushing it aside. After the 2007 T20 World Cup, IPL started and we haven’t won a T20 World Cup in 7 attempts since, making only 1 finals. The intensity and hunger to win needs to be far more .
Yesterday after Yuzi took 2 wkts in the 16th, cont https://t.co/xNOfjqZJeG— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 7, 2023
---विज्ञापन---
चहल को 18वां ओवर नहीं कराने के फैसले पर उठाए सवाल
वेंकटेश प्रसादन ने दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल को 18वां ओवर नहीं कराने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि “कल मैच में युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेते हुए भारत को मैच में वापस ला दिया था। चहल का वो तीसरा ओवर था और वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, इसके बावजूद चहल ने नंबर 9 और 10 के बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं की और कैरेबियाई बैटर्स तेज गेंदबाजों को आसानी से हैंडल करने में सफल रहे। इन मौकों पर आपको सेट पैटर्न की बजाय थोड़ी चतुराई दिखानी होती है।’
मैच का लेखा जोखा
अगर दूसरे टी20 मुकाबले की बात करे तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में ही 8 विकेट खोकर टारगेट चेस कर लिया। इससे पहले विंडीज ने पहले टी20 में भी भारत को 4 रन से हराया था। अब सीरीज का तीसरा मैच 9 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा।