---विज्ञापन---

IND vs WI: बेहद घातक हैं वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू करने वाले एलिक अथांजे, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: जब वेस्ट इंडीज के एक से एक बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, तब 24 साल के खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में मोर्चा संभाला। हम बात कर रहे हैं बुधवार को वेस्ट इंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले एलिक अथांजे की, जिन्होंने भारत के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 12, 2023 23:45
Share :
IND vs WI Alick Athanaze
IND vs WI Alick Athanaze

नई दिल्ली: जब वेस्ट इंडीज के एक से एक बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, तब 24 साल के खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में मोर्चा संभाला। हम बात कर रहे हैं बुधवार को वेस्ट इंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले
एलिक अथांजे की, जिन्होंने भारत के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे मैच में अपनी प्रतिभा साबित करने की कोशिश की है। वैसे डेब्यू के मामले में अथांजे के साथ एक संयोग भी जुड़ा है। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। आइए जानते हैं कि आखिर विंडीज के लिए डेब्यू करने वाले एलिक अथांजे कौन हैं…

वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड 

खास बात यह है कि डोमिनिका में जन्मे एलिक अथांजे ने अपने घरेलू मैदान पर डेब्यू किया। लोकल बॉय पांचवें नंबर पर उतरा और शानदार पारी से मंत्रमुग्ध किया। अथांजे एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं। विंडीज के लिए उन्होंने यूएई के खिलाफ 9 जून 2023 को डेब्यू किया था। जहां उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अथांजे वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले जॉइंट बैटर हैं। उन्होंने महज 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी जमाई थी। इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या की बराबरी की थी। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

---विज्ञापन---

ब्रायन लारा को मानते हैं आइडल 

अथांजे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 30 मैचों में 36.50 के औसत से 1825 रन जड़े हैं। जबकि 7 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं उन्होंने 33 लिस्ट ए मैचों में 729 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 17 विकेट भी निकाले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाल ही में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। वह वेस्ट इंडीज की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने केन्या के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक जमाया था। विंडीज ने इस मैच को 222 रन के बड़े अंतर से जीता था। अथांजे ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हुए बड़े हुए। वह दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के साथ थे, तब उन्होंने लारा के साथ काम किया था।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 12, 2023 11:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें