IND vs WI: ईशान किशन ने रविवार को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क क्लब में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान 34 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद प्रशंसकों को ऋषभ पंत की याद दिला दी। किशन ने मैच में पंत का ही बल्ला लेकर उतरे और अर्धशतकीय पारी के बाद धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को धन्यवाद भी किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे से पहले उनकी मुलाकात ऋषभ पंत से हुई थी। अपना धमाकेदार पहला टेस्ट अर्धशतक बनाने के बाद, ईशान ने कहा कि जब दोनों एनसीए में एक-दूसरे से मिले थे, तो पंत ने उन्हें अपने बल्ले की पोजिशन के बारे में सलाह दी थी, जहां ईशान रिहैब के दौर से गुजर रहे थे।
किशन को पंत ने दिए थे टिप्स
ईशान किशन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने अर्धशतक को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शुक्रिया बोला। उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां आने से पहले नेशनल क्रिकेट अकेडमी में था और ऋषभ पंत भी वहां अपने रिहैब के लिए मौजूद थे। इस दौरान ऋषभ ने इशान को कुछ चीजें बताईं. ईशान ने कहा, ‘मैं यहां से पहले एनसीए में था। पंत भी वहां था।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं। हम एक दूसरे को अंडर-19 से जानते हैं। मैं यह भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वह मुझे मेरे बल्ले की पोज़ीशन के बारे में कुछ बताने के लिए वहां था।’
Hey Rishabh Pant – Ishan Kishan thanks you 😊#TeamIndia | #WIvIND | @RishabhPant17 | @ishankishan51 | @windiescricket pic.twitter.com/hH6WxxJskz
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
पंत के बल्ले से उन्हीं की तरफ खेला शॉट
मैच में ईशान किशन ऋषभ पंत का बल्ला लेकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने बल्लेबाजी भी उसी अंदाज में की। किशन ने ऋषभ पंत की तरह एक हाथ से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बाद में विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें दिखाया गया कि वह एक विलो के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, जिस पर ‘RP17’ लिखा हुआ था। जिससे ये साफ हो गया कि ये पंत का ही बल्ला है।
एनसीए में वापसी की तैयारी कर रहे पंत
बता दें कि ऋषभ पंत सड़क दूर्घटना के बाद अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। उनकी लंबे समय तक टीम से बाहर रहने की उम्मीद है। इस दूर्घटना के बाद उनकी सर्जरी हुई है। फिलहाल वे एनसीए में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।