IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज राजकोट में खेला जाना है। इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है, पहला टी-20 भारत ने जीता था तो दूसरे में बाजी श्रीलंका के हाथ लगी थी। ऐसे में ये निर्णायक मैच है और इसे जीतकर दोनों ही टीमें ट्रॉफी पाना चाहेगी। इस मैच में दासुन शनाका के पास भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।
रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे दासुन शनाका, बस करना होगा ये काम
बता दें कि, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने अबतक 19 मुकाबलों में 17 पारियों में 411रन 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जबकि श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने भारत के खिलाफ 21 टी20 मुकाबलों की 19 पारियों में 31.30 की औसत और 141.31 के स्ट्राइक रेट से 407 रन ठोक चुके हैं जिसके बाद अब उन्हें रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 5 रन की दरकार है।
और पढ़िए–IND vs SL: 9 गेंद बाद शुभमन गिल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें वीडियो
दमदार फॉर्म में दासुन शनाका
बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका खतरनाक फॉर्म में है और उन्होंने पिछले मैच में भी 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी थी और उनकी पारी की बदौलत ही टीम ने जीत हासिल की थी।
IND vs SL Live Streaming: कहां देख सकेंगे लाइव
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं।
औरपढ़िए– IPL के बाद अब ICC ODI विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे पंत! इन बड़े दौरों से भी रहेंगे बाहर
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
फ्री में कैसे देखें पूरा मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे इस मैच को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें