---विज्ञापन---

IND vs SA: डीन एल्गर के करियर का हुआ अंत, Virat Kohli ने गले लगाकर दी विदाई

Dean Elgar Last Inning, India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर का आखिरी मैच था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 3, 2024 23:00
Share :
IND vs SA Dean Elgar Career Ends Last Inning Virat kohli hugged Viral Photos
IND vs SA Dean Elgar Career Ends Last Inning Virat kohli hugged Viral Photos (Image- X)

Dean Elgar Last Inning, IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीका के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर के टेस्ट करियर का यह आखिरी मुकाबला है। उन्होंने अपने करियर की आखिरी पारी भी आखिरी टेस्ट के एक ही दिन में खेल ली है। दरअसल, अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए एल्गर 12 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए। एल्गर के आउट होने के बाद विराट कोहली ने इस दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज को गले लगाकर विदाई दी।

विराट कोहली ने गले लगाकर एल्गर को दी विदाई

भारत के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेलने उतरे डीन एल्गर ने 28 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए। एल्गर मुकेश कुमार की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे। अपने करियर की आखिरी पारी में आउट होने के बाद एल्गर के सम्मान में स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खड़े होकर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए। भारतीय टीम ने भी तालियों के साथ डीन एल्गर को टेस्ट से विदाई दी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह सभी ने डीन को मैदान से जाते वक्त क्रिकेट के बाद शुरू होने वाली उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

---विज्ञापन---

पहले टेस्ट में डीन एल्गर ने ठोका था शतक

डीन एल्गर का बल्ला भारत के खिलाफ सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में जमकर चला था। उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में भारत के खिलाफ शानदार 185 रनों की पारी खेली थी। डीन एल्गर के सामने पहले टेस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं दिखा पाया था। डीन एल्गर की पारी के दमपर ही अफ्रीकी टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से शिकस्त दी थी।

शानदार रहा अफ्रीकी बल्लेबाज का करियर

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर का करियर शानदार रहा। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 85 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट में उनके बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले जिसकी मदद से उन्होंने 5331 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन रहा है। टेस्ट की तरह एल्गर वनडे में उतने कामयाब नहीं हो पाए, वनडे करियर में एल्गर 8 मैचों में सिर्फ 104 रन बना सके। वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन रहा।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया ने 0 पर गंवा दिए 6 विकेट, 11 गेंदों में पलट गई बाजी

यह भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टूटा 133 साल पुराना रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने झटक लिए 23 विकेट

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 03, 2024 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें