---विज्ञापन---

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टूटा 133 साल पुराना रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने झटक लिए 23 विकेट

India vs South Africa Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन गेंदबाजों का कहर दिखा और 23 विकेट गिर गए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 3, 2024 23:03
Share :
IND vs SA Capetown Test 133 Years Old Record Broken 23 Wickets Falls on Day 1
IND vs SA Capetown Test 133 Years Old Record Broken 23 Wickets Falls on Day 1 (Image Credit- News24)

India vs South Africa Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। अब केपटाउन टेस्ट जिस मोड़ पर है ऐसा लग रहा है कि दो दिन में ही मैच खत्म हो जाएगा। इस मुकाबले के पहले दिन ही दो पारी खत्म हो गईं और साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में भी दिन के अंत तक 3 विकेट गंवा दिए। यानी पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए।

133 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त

किसी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। टॉप पर है 25 विकेट जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड पर गिरे थे। वहीं 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। यानी 133 साल बाद 22 विकेटों का आंकड़ा टूटा और केपटाउन टेस्ट के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। जबकि ओवरऑल किसी टेस्ट मैच के एक दिन में यह चौथा सबसे ज्यादा विकेटों का आंकड़ा है।

---विज्ञापन---

टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट

  • 27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)
  • 25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (Day 1)
  • 24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (Day 2)
  • 24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)
  • 23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (Day 2)
  • 23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (Day 1)

गेंदबाजों का कहर

पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है। जहां पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और बुमराह व मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं। उसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी दिन के अंत तक 3 विकेट गिरे जिसमें से दो मुकेश और एक बुमराह ने लिया। पहल पारी में अफ्रीका 55 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारत ने 153 रन बनाए थे। पहले दिन के स्टंप्स तक अफ्रीका ने 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें-

IND vs SA: टीम इंडिया ने 0 पर गंवा दिए 6 विकेट, 11 गेंदों में पलट गई बाजी

IND vs SA: ‘क्या से क्या हो गया…,’ 11 गेंदों में टीम ऑलआउट; अथिया शेट्टी, अनुष्का शर्मा का रिएक्शन Viral

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 03, 2024 09:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें