IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में टीम इंडिया के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बॉलिंग की, सुंदर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर बहुत हद तक लगाम लगा दी।
सुंदर का शानदार कमबैक
न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन आज के मैच में शानदार बैटिंग कर रहे थे, वह तेजी से अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे, एलन ने सुंदर को भी टारगेट किया और उनके पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर करारा छक्का मारा, लेकिन सुंदर ने अपना धैर्य बनाए रखा और फिर वहीं गेंद पटकी, इस बार भी एलन ने छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन इस बार वे सुंदर के जाल में फंस गए और सीधे सूर्या के हाथों में कैच थमा बैठे।
और पढ़िए – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
I. C. Y. M. I
---विज्ञापन---How about that for a comeback from @Sundarwashi5 👏 👏 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia
Watch 🎥 🔽https://t.co/y9w3fQWV8W
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
सूर्या ने लपका शानदार कैच
सूर्यकुमार यादव भी बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने भी सही अंदाज लगाया और एलन के शॉट खेलते ही तेजी से आगे आकर एक घुटना टेकर एलन का कैच लपक लिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने राहत की सांस ली। फिलहाल मैच में सूर्यकुमार यादव से शानदार बैटिंग की उम्मीद भी होगी। वहीं मैच में टीम इंडिया के स्पिनर सुंदर ने शानदार बॉलिंग की है।
भारतीय टीम
कप्तान-हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (c), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें