नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक महफिल लूट ली। गिल के शतक के बाद ट्विटर पर ‘सारा’ ट्रेंड करने लगा। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि मैदान पर भी सारा का नाम पुकारा गया। दर्शकों ने बाउंड्री रोप के पास मैदान में उतरे शुभमन गिल को सारा नाम से छेड़ने की कोशिश की।
क्रिकेट फैंस ने चिल्लाया “सारा, सारा”
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में क्रिकेट फैंस “सारा, सारा” चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन गिल ने फैंस को हाथ लहराने के अलावा कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल, शुभमन गिल का नाम पूर्व में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान दोनों के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि क्रिकेटर दोनों में से किसी के साथ रिश्ते में हैं या नहीं।
और पढ़िए – टीम इंडिया के विश्वकप विजेता बल्लेबाज का बड़ा बयान, आने वाले समय में वनडे कम होंगे, फिर तो…
Shubman Gill waves after fans chant 'Sara-Sara'.
---विज्ञापन---Sara Tendulkar or Sara Ali Khan? 🤔😜🤫#SaraAliKhan #SaraTendulkar #ShubmanGill #INDvsNZ pic.twitter.com/QyHKKvFph2
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) January 18, 2023
और पढ़िए – हवा में उछले विराट कोहली और बाएं हाथ से रोक लिया चौका, देखें वीडियो
अपने नाम किए कई रिकॉर्ड
इस बीच गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाकर वनडे में 200 रन के क्लब में एंट्री लेने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। तेंदुलकर मील के पत्थर तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे और उनके बाद वीरेंद्र सहवाग ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक जमाए हैं, जबकि ईशान किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। इस बीच गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। वह सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे नंबर के बैटर बन गए। गिल की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन ठोके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By