---विज्ञापन---

IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण होगी। यदि टीम इंडिया इस सीरीज के एक भी मैच में हारती है तो उसे थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बहरहाल, पहले मैच को लेकर टीम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 14, 2022 09:52
Share :
IND vs BAN 1st Test Wasim Jaffer
IND vs BAN 1st Test Wasim Jaffer

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण होगी। यदि टीम इंडिया इस सीरीज के एक भी मैच में हारती है तो उसे थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बहरहाल, पहले मैच को लेकर टीम इंडिया ने कमर कस ली है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कोच वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

और पढ़िए – IND vs BAN: ‘पुजारा को उप कप्तान के रूप में देखकर हैरान…’, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल

---विज्ञापन---

अश्विन, पटेल और यादव को दी जगह

जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को जगह दी है। जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिरज को जगह दी है। हालांकि जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई कारण नहीं दिया है, लेकिन पिच को देखते हुए शायद उन्होंने सही निर्णय लिया है।

जानिए कैसा है पिच का मिजाज

जहूर अहमद चौधरी नेशनल स्टेडियम, चटोग्राम की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है। आयोजन स्थल पर खेले गए पिछले पांच टेस्ट के आधार पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 365 रहा है। औसत कुल स्कोर 274 के आसपास रहा है। टॉस जीतने वाले लगभग सभी कप्तानों ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। हालांकि, केवल 40% टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता। अब तक जहूर अहमद चौधरी नेशनल स्टेडियम ने 23 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। हालांकि, भारत ने इस वेन्यू पर केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। 2007 में खेला गया मैच ड्रॉ और 2010 में खेला गया एक टेस्ट भारत ने जीता था। टीम इंडिया इस वेन्यू पर 12 साल बाद मुकाबला खेलेगी।

IPL 2023 Mini Auction के लिए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन समेत ये स्टार खिलाड़ी शामिल

पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI:

केएल राहुल
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (wk)
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

और पढ़िए – LPL 2022: चोटिल होने से पहले आजम खान ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 10:46 PM
संबंधित खबरें