IPL 2023 Mini Auction: दुनिया भर की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन के मिनी ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है और इस पर कौन से खिलाड़ी चढ़ेंगे उनका भी अब बीसीसीआई ने नाम जारी कर दिया है। आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें बीसीसीआई ने 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। बीसीसीआई की पहली सूची में 369 खिलाड़ी थे, फ्रेंचाइजी के अनुरोध पर इसमें 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
और पढ़िए – IND vs BAN: ये जादुई स्पिनर तोड़ सकता है बांग्लादेश की कमर, दो मैचों में कर चुका है 15 बल्लेबाजों का शिकार
273 भारतीय खिलाड़ी शामिल
इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 और अनकैप्ड खिलाड़ी 282 है। वही 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों से हैं। अब अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली है।
बता दें कि 2 करोड़ उच्चतम आरक्षित मूल्य है, जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ियों को उच्चतम ब्रैकेट में रखा जाना है। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में हैं।
और पढ़िए – Ranji Trophy: संजू सैमसन ने मचा दी धूम, बेखौफ ठोक डाले 7 छक्के, देखें वीडियो
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, केन विलियमसन, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर
आईपीएल की तरफ से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, नीलामी के पहले सेट में 6 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। इसमें भारत के मयंक अग्रवाल, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक शामिल हैं। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और रिली रुसो का नाम भी शामिल हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By