IND vs BAN: बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘जो प्लेयर मैदान में होते हैं आपको उनपर विश्वास करना होता है, हमने इस तरह के कई मैच खेले हैं, ऐसे में हर किसी पर भरोसा है। आज अश्विन और श्रेयस ने अंत में आसानी और स्टाइलिश तरीके से इस मैच को खत्म किया।
कप्तान ने की अश्विन और श्रेयस अय्यर की तारीफ
केएल राहुल ने अश्विन और श्रेयस अय्यर की तारीफ में कहा कि ‘दोनों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है, हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि यह सीरीज़ आसान होगी।’
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏👏#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NFte0lKgbg
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
राहुल बोले- ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था
केएल राहुल ने मेजबान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया, आखिर में ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था, क्योंकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, हमने कुछ गलतियां भी की, लेकिन उनसे सीख मिलेगी और आगे हम सुधार करेंगे’।
2⃣2⃣2⃣ runs in 2 Tests 👌
Highest score of 1⃣0⃣2⃣* 🙌Congratulations to @cheteshwar1 on being named the Player of the Series 👏👏
Scorecard – https://t.co/CrrjGfXPgL#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/C7xkq9GtJJ
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की
दरअसल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। पहला मैच 188 रनों से जीता, जबकि दूसरा मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 145 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में भारत की हालत खराब हो गई थी, क्योंकि टीम इंडिया ने 74 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे।
और पढ़िए – WTC 2023: बांग्लादेश को 2-0 से हराने वाली Team India खेल पाएगी फाइनल? यहां जानिए पूरा समीकरण
For his crucial match-winning 42* in the second innings and valuable all-round effort in the second #BANvIND Test, @ashwinravi99 is named the Player of the Match as India win by 3 wickets 👏👏
Scorecard – https://t.co/CrrjGfXPgL pic.twitter.com/cDH48bO2tR
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
अश्विन और श्रेयस अय्यर ने दिलाई जीत
74 के स्कोर सात विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को अश्विन और श्रेयस अय्यर ने संभाला और जीत दिलाई। अश्विन ने 42, जबकि अय्यर ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 34 रनों का अहम योगदान दिया। मैच के बाद अश्विन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें