---विज्ञापन---

WTC 2023: बांग्लादेश को 2-0 से हराने वाली Team India खेल पाएगी फाइनल? यहां जानिए पूरा समीकरण

WTC 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समीकरण बदल गए हैं। अब टीम इंडिया के फाइनल खेलने का दावा और मजबूत हो गया है। टीम इंडिया कैसे फाइनल तक का सफर तय कर सकती है, आइए विस्तार से जानते हैं। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 25, 2022 21:50
Share :
Team India will How to play WTC 2023 final
Team India will How to play WTC 2023 final

WTC 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समीकरण बदल गए हैं। अब टीम इंडिया के फाइनल खेलने का दावा और मजबूत हो गया है। टीम इंडिया कैसे फाइनल तक का सफर तय कर सकती है, आइए विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। उनका फाइनल खेलना लगभग तय है। वहीं बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज 2-0 से हाने वाली टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है। दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 55.77 से बढ़कर 58.93 हो गया है।

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल का हाल

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज जीतने के बाद फाइनल खेलने की संभावना को मजबूती दी है। डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में टीम इंडिया की स्थिति बेहतर है। भारत के 14 मैचों में 8 जीत और चार हार के साथ 99 अंक हैं, जबकि जीता का प्रतिशत 58.93 है। इस अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है, पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 13 मैचों में 9 जीत और 1 हार के साथ 120 अंक हैं, इस टीम का जीत प्रतिशत 76.92 है।

और पढ़िएKL Rahul होंगे टीम से बाहर! टी20 में हार्दिक पंड्या संभालेंगे कमान

Team India will How to play WTC 2023 fina

Team India will How to play WTC 2023 fina

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी टॉप पांच में शामिल

इस अंक तालिका में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके 11 मैचों में छह जीत और 5 हार साथ 72 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 54.55 है। चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसके 10 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 64 अंक हैं, उसका उसका जीत प्रतिशत 53.33 है। मौजूदा विजेता इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर है, इंग्लैंड के 22 मैचों में 10 जीत और आठ हार के साथ 124 अंक हैं लेकिन उसका जीत प्रतिशत सिर्फ 46.97 रहा है।

एक हार टीम इंडिया के खड़ी कर सकती है मुश्किल

अगर अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी हार भारत के आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के अभियान को रोक सकती है।

क्या फाइनल खेल पाएगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया को दूसरे स्थान के लिए साउथ अफ्रीका से चुनौती मिल रही है। अगर भारत को फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, अगर भारत ऐसा कर पाती है तो उसका फाइनल खेलना पक्का है।

और पढ़िए ND vs BAN: ‘साइंटिस्ट ने कर दिखाया’ वीरेंद्र सहवाग ने Ravichandaran Ashwin को खास अंदाज में सराहा, फैंस हुए खुश

साउथ अफ्रीका को फाइनल खेलने के लिए चारों मैच जीतना जरूरी

अगर गणित को समझें तो अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से भी हरा देती है तो भी फाइनल खेल सकती है, लेकिन इसके अलावा दूसरी स्थिति बनती है तो फिर भारत को फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है, वहीं साउथ अफ्रीका को फाइनल खेलने के लिए अपने बचे सभी चारों मैच जीतना बेहद जरूरी हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2023

आपको बता दें कि नए साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से आगाज करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9-13, दूसरा टेस्चट 17-21 फरवरी में खेला जाएगा, वहीं तीसरा टेस्ट1-5 मार्च, जबकि चौथा टेस्ट मैच 9-13 मार्च के बीच खेला जाना है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 25, 2022 01:59 PM
संबंधित खबरें