---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘उनके लिए क्रिकेट ही प्राथमिकता है’…जडेजा की तरीफ में पत्नी रिवाबा ने दिया ये बड़ा बयान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा हीरो रहे। उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट लिए। इस मैच के बाद रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने बड़ा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 20, 2023 15:27
Share :
IND vs AUS Rivaba Jadeja gave a big response in praise of Ravindra Jadeja
IND vs AUS Rivaba Jadeja gave a big response in praise of Ravindra Jadeja

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा हीरो रहे। उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट लिए। इस मैच के बाद रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

रिवाबा जडेजा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, मैं टीम इंडिया को सबसे पहले बधाई देना चाहूंगी, क्योंकि दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद हम तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने जिस तरह टीम को अपना योगदान दिया है। मैं उनकी चोट के बाद वापसी पर शानदार प्रदर्शन करने पर काफी खुश हूं।

---विज्ञापन---

गंभीर चोट के बाद अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है- रिवाबा

रिबाबा ने आगे कहा कि उन्होंने (जडेजा) ने जो देश के लिए प्रदर्शन किया है और इतने लंबे समय के बाद वापसी करके शानदार प्रदर्शन करना उससे मैं काफी खुश हूं। जब आपको गंभीर चोट लगती है और उसका ऑपरेशन होता है, इसके बाद वापसी करते अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है।

और पढ़िए – वाह क्या bowled है…तूफानी शॉट खेलने गए थे हैदर अली, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें

---विज्ञापन---

जडेजा की पहली प्राथमिकता क्रिकेट- रिवाबा

जडेजा की चोट के वक्त के बारे में रिवाबा ने कहा कि ‘किसी के लिए चार महीने के बाद शरीरिक और मानसिक रूप से वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। क्योंकि आपको अपनी स्थिति पता नहीं होती है”। “हालांकि मैं रविंद्र के लिए कहना चाहूंगी कि वो बहुत अच्छा है। उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट ही है।

और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा बाहर होने का खतरा, फाइनल में भारत के साथ ये टीम खेल सकती है मुकाबला!

जडेजा का दिल्ली टेस्ट में प्रदर्शन

दिल्ली टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान जडेजा ने तीन जबकि दूसरी पारी में कुल 7 विकेट निकाले। उन्होंने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 20, 2023 11:39 AM
संबंधित खबरें