---विज्ञापन---

IND vs AUS: टीम इंडिया की हार…चेतेश्वर पुजारा ने जीता दिल, एक शॉट से कमाए 1 लाख रुपए, देखें Video

IND vs AUS: टीम इंडिया को भले ही तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट में सबका दिल जीत लिया। जिस मैच में कोई बल्लेबाज नहीं चला वहां पुजारा ने 59 रनों की पारी खेलकर अपना दम दिखाया। खास बात यह है […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 4, 2023 11:24
Share :
cheteshwar pujara wins 1 lakh rupees award longest six indore test watch video
cheteshwar pujara wins 1 lakh rupees award longest six indore test watch video

IND vs AUS: टीम इंडिया को भले ही तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट में सबका दिल जीत लिया। जिस मैच में कोई बल्लेबाज नहीं चला वहां पुजारा ने 59 रनों की पारी खेलकर अपना दम दिखाया। खास बात यह है कि पुजारा को इंदौर टेस्ट के लिए एक ऐसा अवॉर्ड मिला है, जिसके बारे में शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा।

79 मीटर का लगाया छक्का

चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया। खास बात यह है कि पुजारा ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन यह उनके करियर का 16वां छक्का था। जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। क्योंकि पुजारा का यह छक्का 79 मीटर लंब था। पुजारा ने दूसरी पारी में टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में पूरी मदद की लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PSL 2023: आजम खान का तूफान, बैठे-बैठे ठोक डाले कड़क छक्के, देखें वीडियो

पुजारा के शॉट पर रोहित रह गए हैरान

चेतेश्वर पुजारा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन से उन्हें तेज बल्लेबाजी करने का मैसेज भिजवाया, जिसके बाद पुजारा ने गियर बदल दिया। पुजारा ने नाथन लायन की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार छक्का लगाया। जिसे देखकर खुद कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रहे गए। पुजारा के छक्के के बाद रोहित का रिएक्शन भी वायरल हुआ था। खास बात यह है कि पुजारा ने लंबे समय बाद टेस्ट मैच में छक्का लगाया।

और पढ़िए –  PSL 2023: गजब…हसन अली ने बाउंड्री पर दिखाई जादूगरी, लोग बोले- क्या कैच है, देखें वीडियो

हालांकि पुजारा का बल्ला भी टेस्ट में शांत पड़ा हुआ है, टेस्ट की पिछली 5 पारियों में उन्होंने महज 1 अर्धशतक लगाया है। जबकि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भी वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में यह आंकड़ें उनकी बल्लेबाजी को शोभा नहीं देते हैं। ऐसे में पुजारा के फैंस अब उनसे आखिरी टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 04:53 PM
संबंधित खबरें