IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने आग उगली। विराट के आगे कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है। विराट ने शानदार बल्लेबाजी से न केवल अपने फैंस का दिल खुश कर दिया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।
विराट कोहली 186 रनों पर आउट
विराट कोहली शानदार शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने से महज 14 रनों से चूक गए। विराट ने आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस पारी के दम पर उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। विराट कोहली को टॉड मर्फी ने आउट किया।
A stupendous innings by @imVkohli comes to an end.
He departs for 186 runs.#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/ag8qqjYNq5
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।
और पढ़िए – IND vs AUS: अहमदाबाद में विराट कोहली का कमाल, 14 रन बना लेते तो ध्वस्त हो जाता 85 साल पुराना रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर, 100 शतक 664 मैच
- विराट कोहली, 75 शतक, 494 मैच
- रिकी पोंटिंग, 71 शतक, 560 मैच
विराट कोहली के 75 शतक
विराट कोहली अब शतक लगाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, उन्होंने बाकि सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से केवल 25 शतक पीछे हैं। विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है। यहां से टीम इंडिया अब यह मुकाबला हार नहीं सकती है।
विराट कोहली के शतक
- टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक, 28 अर्धशतक
- वनडे क्रिकेट में 46 शतक, 64 अर्धशतक
- टी-20 क्रिकेट में 1 शतक, 37 अर्धशतक
- और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें