IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे खेला जा रहा है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 269 रन बनाए हैं। टीम इंडिया 270 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। इस मुकाबले में पहले वनडे के हीरो केएल राहुल ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं, क्योंकि उनकी जगह बीच मैच में इशान किशन कीपिंग के लिए आ गए थे।
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए पारी के दौरान 29वें ओवर तक कीपिंग की थी, इसके बाद राहुल वापस आए और मोर्चा संभाला। बताजा जा रहा है कि चेन्नई की गर्मी के चलते उन्हें समस्या हो रही थी, लिहाजा वह कुछ देर तक मैदान से बाहर थे। डिहाईड्रेशन की समस्या के चलते राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
Kl Rahul panoti ke kya ho gya ab https://t.co/q2rEoR11h6
---विज्ञापन---— surender kumar (@surende74967613) March 22, 2023
दरअसल, स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत के जाने-माने विकेट-कीपर के रूप में देखा जा रहा है।
https://twitter.com/AnurajTirkey01/status/1638475778336649216?s=20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह वनडे सीरीज अब तक 1-1 से बराबरी पर है। आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जो भी इस मुकाबले को जीते, सीरीज उसके नाम होगी।
और पढ़िए – चार IPL खिताब दिलाने वाले दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य कोच
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
‘भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By