ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) 887 रेटिंग प्वाइंट के साथ अब टॉप पर आ गए हैं। पहले नंबर 1 पर काबिज मार्नस लाबुशेन खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। खास बात ये है कि ऋषभ पंत अभी भी टॉप 10 में शामिल हैं, उन्हें क्रिकेट मैदान से दूर हुए करीब 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया ने निकाली ‘बैजबॉल’ की हवा, इंग्लैंड को ले डूबीं ये गलतियां
ऋषभ पंत का जलवा
आईसीसी रैंकिंग की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं, जिनके 883 रेटिंग प्वाइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे स्थान पर 873 प्वाइंट के साथ बने हुए हैं।
Joe Root's reign over the longest format begins once again 🥇
---विज्ञापन---He regains his spot as the No. 1 ranked batter in men's Tests, going past Marnus Labuschagne 📈#CricketTwitter #ENGvAUS pic.twitter.com/9eqVliKAWA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 21, 2023
ICC Test Ranking Batsman- ऋषभ पंत टॉप 10 में अकेले भारतीय
आईसीसी रैंकिंग की टॉप 10 लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी के रूप में सिर्फ ऋषभ पंत है। पंत 758 रेटिंग प्वाइंट के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं। ऋषभ पंत को लगभग 7 महीने हो गए हैं, वह क्रिकेट से पूरी तरह दूर है। पंत का 30 दिसंबर की सुबह कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे वह घायल हुए थे। टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी खूब कमी खली। खैर, वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं, और मैदान पर लौटने के लिए आतुर हैं।
और पढ़िए – पैट कमिंस की कप्तानी का मुरीद हुआ इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, तारीफ में कह दी बड़ी बात
रूट ने एशेज के पहले मैच में बल्ले से दिखाया कमाल
जो रूट ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पराी में 118 जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए। इस मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट भी निकाला। पिछले कुछ समय से रूट टेस्ट क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें