IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच इंदौर को होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पिच की खूब आलोचना हुई थी और आईसीसी ने भी इसे ‘खराब’ करार दिया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील के बाद आईसीसी ने अपना फैसला बदल लिया है और पिच को ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग दी है।
आईसीसी के विशेष पैनल ने सुनाया फैसला
तीसरे टेस्ट से फुटेज की समीक्षा आईसीसी के अपील पैनल द्वारा की गई, जिसमें महाप्रबंधक वसीम खान और मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे। दोनों का मानना था कि पिच में इतनी खतरनाक स्पिन नहीं थी, जिससे उसे ‘खराब’ रेटिंग की श्रेणी में रखा जा सके। इससे बीसीसीआई और इंदौर क्रिकेट क्यूरेटर्स को बड़ी राहत मिली है।
पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से नीचे’ रेट किया जाना चाहिए, जिसका अर्थ है कि होल्कर स्टेडियम को 3 के बजाय केवल 1 डिमेरिट अंक प्राप्त होगा। बता दें कि अगर किसी भी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उस पर एक साल तक के लिए बैन लग सकता है।
🚨 The pitch rating for Indore's Holkar Stadium, which was initially rated "poor", has been changed.
---विज्ञापन---Details 👇
— ICC (@ICC) March 27, 2023
तीन दिन में खत्म हुआ था मैच
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए मैच में पहले दिन से ही खतरनाक टर्न देखने को मिला था। जिसके चलते मैच में लगातार विकेट गिरते रहे और ये तीन दिनों में ही समाप्त हो गया। इस मैच में हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद आईसीसी ने 3 मार्च को पिच को बेकार रेटिंग दी थी। जिसके बाद भारतीय बोर्ड के पास 14 दिन का समय था अपील करने के लिए।
इसका पालन करते हुए बोर्ड ने रिव्यू कमेटी को अपनी दलील सौंपी जिसके बाद आईसीसी ने कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लिया और अपना फैसला पलट दिया।