TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

‘ये 23 साल का इंडियन एथलीट है’, यूट्यूबर ने पृथ्वी शॉ के बॉडी का उड़ाया मजाक, फैंस ने कर दी धुलाई

Prithvi Shaw: भारत के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड की धरती पर विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 50 ओवर के मैच में 244 रन कूट डाले। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके शरीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया। पृथ्वी शॉ को लेकर इंटरप्रेन्योर अंकुर वार‍िकू ने बॉडी शेम […]

Prithvi Shaw: भारत के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड की धरती पर विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 50 ओवर के मैच में 244 रन कूट डाले। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके शरीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया। पृथ्वी शॉ को लेकर इंटरप्रेन्योर अंकुर वार‍िकू ने बॉडी शेम किया। उन्होंने उनके शरीर का मजाक उड़ाया। इस पर फैंस भड़क उठे। पृथ्वी शॉ की तस्वीर पर अंकुर वारिक ने उनके शरीर का मजाक उड़ाया। शॉ को लेकर पहले अंकुर नागपाल नाम के शख्स ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'भारत का खानपान और जेनेट‍िक्स बेजोड़ हैं। ये 23  साल का इंडियन एथलीट है।' उनके इसी ट्वीट पर अंकुर वार‍िकू ने लिखा, 'और इनकी मां को लगता है कि ये पतला हो गया है।'

फैंस ने लगाई लताड़

फैंस के ये रास नहीं आया और बुरी तरह भड़क गए। बता दें कि पृथ्वी शॉ की मां का निधन तब हुआ था जब वो चार साल के थे। फैंस ने अंकुर को इस बात को लेकर लताड़ा। जब फैंस ने धलाई शुरू की तो अंकुर को अपनी गलती का अहसास हुआ। उसने ट्विटर पर माफी मांगी। अंकुर वार‍िकू ने पृथ्वी शॉ को टैग कर के उनसे माफी मांगी। उन्होंने लिखा की वह इस बता के लिए बहुत शर्मिंदा हैं। अंकुर वार‍िकू एक यूट्यूबर है। उसके 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

पृथ्वी शॉ ने 153 गेंदों पर 244 रन बनाए

दरअसल, 9 अगस्त को वनडे कप में ग्रुप बी के तहत ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के बीच मैच खेला गया। जिसमें शॉ ने समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रन बनाए। शॉ की इस विस्फोटक पारी के दम पर उनकी टीम ने 87 रनों से मैच जीत लिया। शॉ ने इस विस्फोट पारी के दम पर इतिहास रच दिया और कई रिकॉर्ड बना डाले। पूथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 42.37 के एवरेज और 86.04 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वहीं, 6 वनडे में पृथ्वी शॉ के नाम 31.50 के एवरेज और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.