Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर संभावित उम्मीदवारों में चुना है। हार्दिक पांड्या की पसंद तो सभी को समझ आती है क्योंकि वह फिलहाल टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके हैं, उन्होंने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाया था।
अब बड़ा सवाल ये है कि गंभीर ने आखिर पृथ्वी शॉ को कप्तान के रूप में अपनी पसंद क्यों बताया। क्रिकेट प्रेमियों को यह एक आश्चर्यजनक पसंद लग रही है, क्योंकि शॉ जुलाई 2021 के बाद से देश के लिए भी नहीं खेले हैं, इसलिए गौतम गंभीर ने इसके पीछे की वजह भी साफ की है।
और पढ़िए – ‘इन पारियों को बार-बार देख सकता हूं…’, सूर्यकुमार यादव ने चुनीं करियर की बेस्ट ईनिंग्स
गौतम गंभीर ने बताई ये बड़ी वजह
गौतम गंभीर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बहुत ही आक्रामक कप्तान हो सकते हैं, एक बहुत सफल कप्तान, क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देखते हैं।’
गैतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ के बारे में और क्या कहा?
गैतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘जिस कारण से मैंने पृथ्वी शॉ को चुना है, मुझे पता है कि बहुत से लोग उनकी ऑफ-फील्ड गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम यही है। चयनकर्ताओं का काम केवल 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है।’
रोहित शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है- गंभीर
गौतम गंभीर हाल में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा, ”हार्दिक पंड्या स्पष्ट रूप से लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उन्हें आंकने का सही तरीका नहीं है।’
और पढ़िए – ‘उमरान के खेलने से मुझे फायदा मिल जाता है’…अर्शदीप सिंह ने किया बड़ा खुलासा
क्यों कप्तान बदलने की मांग तेज है?
दरअसल, टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं। विश्वकप से बाहर होने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को लेने की मांग की जाने लगी थी। इसी बीच गौतम गंभीर का ये बयान सामने आया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By