नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले साल की चैंपियन टाइटंस ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि 890 रन बनाकर टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया। गैरी कर्स्टन ने भारत के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी करीब से देखा है। अब वह शुभमन गिल के साथ काम कर रहे हैं। कर्स्टन ने अब गिल की बल्लेबाजी पर अपनी राय रखी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि गिल की तुलना सचिन या विराट से करना ठीक नहीं है।
इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना ठीक नहीं
उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा- वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प है, लेकिन इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना ठीक नहीं होगा। कर्स्टन ने आगे कहा- मेरा मानना है कि गिल के पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेलने का हुनर है। आप अक्सर यह नहीं देखते हैं, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित हो रहा है। वह दुनिया के उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है, जिसने वर्तमान में साबित कर दिया है कि वह तीनों प्रारूपों में समान रूप से प्रभावी हो सकता है। उसके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से निपटने की तकनीक है, वह फ्रंट और बैक फुट पर समान रूप से अच्छा खेलता है और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकता है।
शुभमन के पास सभी प्रारूपों में महान खिलाड़ी बनने की साख
क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भी गिल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं? उन्होंने इस सवाल पर कहा- शुभमन के पास सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की साख है। किसी भी खिलाड़ी की तरह उसे चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। वह उन्हें कैसे संभालता है यह उसकी दीर्घकालिक सफलता को निर्धारित करेगा। मैं उसे सीखने और उन लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करूंगा जो उन्हें भरोसेमंद सलाह दे सकते हैं।
गिल में कप्तानी संभालने की क्षमता
क्या वह आगे जाकर कप्तानी संभाल सकते हैं? इस सवाल के बारे में कर्स्टन ने कहा- मुझे लगता है कि उनमें लीडर बनने की क्षमता है। उसे खेल का अच्छा ज्ञान और समझ है। वह अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करता है। अंत में कर्स्टन ने कहा- हमारा कैंपेन शानदार रहा और पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छा क्रिकेट खेला। फाइनल क्रिकेट का एक शानदार खेल था। इतने करीबी मैच में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कौन जीतेगा और यही कारण है कि हम सभी खेल से प्यार करते हैं। दोनों टीमों का सीजन शानदार रहा और इस आईपीएल में हमने जिस तरह से क्रिकेट खेला, उस पर मुझे गर्व है।