नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को लेकर दुनियाभर में दीवानगी देखने को मिल रही है। फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर कई भविष्यवाणियां भी सामने आई हैं। दिग्गज ब्रिटिश पत्रकार और रोनाल्डो का इंटरव्यू लेने वाले पीयर्स मॉर्गन ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
अर्जेंटीना हारेगी, मेसी रोएंगे
मॉर्गन ने ट्वीट कर कहा- भविष्यवाणी: फ्रांस विश्व कप जीतने के लिए अर्जेंटीना को 3-1 से हरा देगा। एम्बाप्पे दो बार गोल करेंगे, ग्रीजमैन एमओएम होंगे और मेसी रोएंगे।
PREDICTION: France will beat Argentina 3-1 to win the World Cup. Mbappe will score twice, Griezmann will be MoM and Messi will cry.
— Piers Morgan (@piersmorgan) December 18, 2022
---विज्ञापन---
इसके बाद मॉर्गन ने एक और ट्वीट में कहा- मेसी के प्रशंसकों में आज उनकी कथित जीत के बारे में जितना अधिक अति-आत्मविश्वास है…उतना ही विश्वास है कि वह हारेंगे। पीयर्स मॉर्गन वही पत्रकार हैं, जिन्होंने रोनाल्डो का इंटरव्यू लिया था। रोनाल्डो ने इस इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड मैनेजमेंट पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनसे बीच वर्ल्ड कप में नाता तोड़ लिया था।
The more hysterically over-confident Messi fans grow about his supposedly inevitable triumph today… the more convinced I am he’ll lose. #WorldCupFinal
— Piers Morgan (@piersmorgan) December 18, 2022
दोनों टीमें दो बार जीत चुकी हैं खिताब
बहरहाल, खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी हैं। फ्रांस दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। उसने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। पिछले साल की चैंपियन टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने मैदान में उतरेगी। वहीं अर्जेंटीना भी दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। उसने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीता था। अर्जेंटीना यदि वर्ल्ड कप जीतती है तो वह 36 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी।
अर्जेंटीना का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। अर्जेंटीना ने इसमें 6 मुकाबले जीते हैं जबकि फ्रांस ने तीन बार विजय प्राप्त की है। दोनों टीमों के बीच तीन बार ड्रॉ हो चुका है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By