---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान ने पूछा- कौन हैं फुटबॉल के पठान? वेन रूनी ने लिया 41 साल के फुटबॉलर का नाम

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को कतर में खेला जा रहा है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाली खिताबी भिड़ंत के बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आगामी फिल्म पठान का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर वेन रूनी के साथ मंच साझा करते हुए फुटबॉल से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 19, 2022 10:05
Share :
fifa world cup 2022 final Shah Rukh Khan wayne rooney
fifa world cup 2022 final Shah Rukh Khan wayne rooney

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को कतर में खेला जा रहा है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाली खिताबी भिड़ंत के बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आगामी फिल्म पठान का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर वेन रूनी के साथ मंच साझा करते हुए फुटबॉल से जुड़े अपने अनुभवों पर बात की। शाहरुख को स्टूडियो में रूनी के बगल में बैठाया गया।

शाहरुख ने रूनी से पूछा कि फुटबॉल में ‘पठान’ कौन है। इंग्लिश फुटबॉल के दिग्गज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर के नाम के साथ जवाब दिया। रूनी ने कहा- फुटबॉल के ‘पठान’ ज्लाटन इब्राहिमोविच हैं। रूनी मैनचेस्टर यूनाइटेड में ज्लाटान इब्राहिमोविच के साथ खेलते थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास, पेले से आगे निकले, इस दिग्गज की बराबरी की

मैदान पर डटे रहेंगे 42 साल के ज्लाटन 

स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच 41 साल के होने वाले हैं, लेकिन अब तक मैदान में डटे हैं। इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने जुलाई में उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए और बढ़ा दिया था। उनका कॉन्ट्रैक्ट 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वीडन के यह फॉरवर्ड खिलाड़ी एसी मिलान के लिए 11 नंबर की जर्सी पहनना जारी रखेंगे।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

बड़े पर्दे पर एंट्री के लिए तैयार

ज्लाटन इब्राहिमोविच स्वीडन के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर के रूप में पहचान रखते हैं। इब्राहिमोविक फ्रेंच कॉमेडी-एक्शन फिल्म, एस्टेरिक्स और ओबेलिक्स: द मिडल किंगडम में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 08:54 PM
संबंधित खबरें