TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, बोला- ‘अगर धोनी एक मौका दे देते तो मेरा करियर कुछ और होता’

Ishwar Pandey Retirement: मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ईश्वर पांडेय रोड सेफ्टी जैसी इंटरनेशनल लीग में खेलते रहेंगे। पांडेय जून में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा थे। सोमवार को 33 साल के इस […]

Fast bowler Ishwar Pandey announced his cricket retirement
Ishwar Pandey Retirement: मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ईश्वर पांडेय रोड सेफ्टी जैसी इंटरनेशनल लीग में खेलते रहेंगे। पांडेय जून में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा थे। सोमवार को 33 साल के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। अभी पढ़ें Sanju Samson को टीम में नहीं चुने जाने से नाराज है पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर, पूछा- उसने क्या गलत किया है?   घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ईश्वर पांडेय को दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें कभी डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। डेब्यू नहीं करने का मलाल ईश्वर पांडेय को अब तक हैं। संन्यास की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि यदि तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और ही होता.

धोनी से एक मौका मिलने की उम्मीद थी- ईश्वर पांडेय

ईश्वर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी यदि उन पर थोड़ा भरोसा दिखाते और एक मौका देते तो उनका करियर कुछ और होता। क्योंकि उनकी उनकी उम्र 23-24 साल की थी, तब उनकी फिटनेस भी शानदार थी और वह खेल भी अच्छा रहे थे, बस धोनी से एक मौका मिलने की उम्मीद थी।

युवाओं को मौका देने को लिया संन्यास- ईश्वर पांडेय

अपने संन्यास पर ईश्वर पांडेय ने कहा कि मैंने युवाओं को मौका देने के लिए संन्यास लिया है। मैने काफी टाइम से IPL नहीं खेला है, मुझे ऐसा लगा कि फैमिली को टाइम दूं और बाहर की लीग खेलूं। मुझे लगा कि मुझे IPL खेलना नहीं है तो मैं क्यों किसी बच्चे की जगह खा रहा हूं। इससे अच्छा है मेरी जगह कोई नया लड़का खेले और इंडियन टीम तक पहुंचे।

बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट का धन्यवाद किया

संन्यास का ऐलान करते हुए ईश्वर पांडेय ने एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट से लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजीज का भी धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि उन्हें विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया, इस पर उन्हें गर्व है।

ईश्वर पांडे का क्रिकेट करियर

ईश्वर पांडे का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा बेहतर नहीं रहा। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 25.92 की बेहतरीन औसत से 263 विकेट लिए हैं। ईश्वर पांडेय ने करियर में कुल 71 टी20 मैच भी खेले, इस दौरान 68 विकेट झटके हैं। ईश्वर पांडे ने IPL में कुल 25 मैच खेले, जिसमें 18 विकेट लिए हैं। अभी पढ़ें SriLanka Wins Asia Cup: घर वापसी पर श्रीलंका टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें विजय परेड की फोटोज…

इन टीनों के लिए खेले हैं ईश्वर पांडेय

ईश्वर पांडेय ने करीब आधा दर्जन टीमों के लिए गेंदबाजी की है। इनमें मध्यप्रदेश, सेंट्रल जोन, इंडिया ए, चेंन्नई सुपर किंग्स, पुणे वारियर्स और राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की टीम शामिल है। खास बात ये है कि ईश्वर ने डोमेस्टिक करियर में एक हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.