नई दिल्ली: इमर्जिंग एशिया कप के तहत सोमवार को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-नेपाल की भिड़ंत हुई। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 39.2 ओवर में 167 रनों पर ढेर कर दिया। निशांत सिंधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं राजवर्धन हैंगरगेकर ने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट निकाले। हर्षित राणा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी कर 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मानव सुथार ने एक विकेट झटका।
साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की शानदार पारी
नेपाल को 167 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारियां खेलीं। हालांकि अभिषेक शतक से चूक गए। उन्होंने 69 गेंदों में 12 चौके-2 छक्के ठोक 87 रन बनाए। वहीं साई सुदर्शन ने 52 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का जड़कर नाबाद 58 रन बटोरे। अभिषेक के आउट होने के बाद विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोक नाबाद 21 रन जड़े और टीम इंडिया को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
2️⃣ wins in a row for India 'A' 🙌
A clinical chase ensures a nine-wicket win against Nepal 👏
---विज्ञापन---Scorecard – https://t.co/XoxpSdeexC…#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/wehE5JRIVH
— BCCI (@BCCI) July 17, 2023
टॉप पर पहुंची भारतीय टीम
यूएई और नेपाल के खिलाफ बैक टू बैक जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दो मैचों में जीत के बाद टीम के पास 4 अंक और +3.792 की नेट रन रेट है। दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के पास भी दोनों मैचों में जीत के बाद 4 अंक हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट +2.875 है। तीसरे स्थान पर नेपाल है, जिसके पास दो मैचों में हार के बाद 0 अंक हैं और -2.958 की NRR है। यूएई चौथे स्थान पर है। जिसके पास एक मैच में हार के बाद 0 अंक और -3.255 NRR है।
ग्रुप ए में अफगानिस्तान टॉप पर
ग्रुप ए में अफगानिस्तान 2 मैचों में जीत के बाद 4 अंक और +0.838 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश है, जिसने एक मैच में जीत और एक में हार दर्ज की है। बांग्लादेश के पास 2 अंक और +1.731 की NRR है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसके पास दो में से एक मैच में जीत के बाद 2 अंक और +0.370 की नेट रन रेट है। ओमान ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं। उसके पास 0 अंक और -2.819 एनआरआर है।
पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को होगा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 19 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में हर टीम तीन मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप्स से दो-दो सेमीफाइनल निकलेंगे और अंत में वे 23 जुलाई को फाइनल खेलेंगे। मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश है। जिसने 2019 का संस्करण जीता था। जबकि टीम इंडिया 2013 का उद्घाटन संस्करण जीत चुकी है। श्रीलंका ने 2017 और 2018 के संस्करण जीते थे।