Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ‘ज़िम एफ्रो टी10 2023’ में अलग-अलग देशों के खिलाफ जलवा बिखेर रहे हैं। 24 जुलाई को केप टाउन सैंप आर्मी बनाम डरबन कलंदर्स के बीच लीग का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में कैप टाउन टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कमाल की गुगली बॉल डाली और टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। मुजीब ने टीम के लिए दूसरे ओवर में ही विकेट निकाला।
मुजीब ने डाली कमाल की गुगली
दरअसल, मुजीब उर रहमान केप टाउन सैंप आर्मी की तरफ से खेल रहे हैं। 24 जुलाई को उनकी टीम का मैच डरबन कलंदर्स के खिलाफ था। इस मैच में मुजीब ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने अपने पहली ही ओवर में टीम के लिए विकेट निकाला।
The marquee match up goes @Mujeeb_R88's way, Seifert gone! 🔥#ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #CTSAvDQ pic.twitter.com/BsAnSTo8YU
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 24, 2023
---विज्ञापन---
मुजीब ने चौथी गेंद गुगली डाली, जिस पर बल्लेबाज साइफर्ट ने छक्का मारने के लिए पूरी ताकत के साथ बल्ला घुमाया, हालांकि वह गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और बॉल सीधा स्टंप में घुस गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैप टाउन सैंप आर्मी ने जीता मैच
अगर मैच की बात करें तो डरबन कलंदर्श ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जजाई ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके जवाब में कैप टाउन की टीम ने 9 ओवर में ही 95 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। कैप टाउन के लिए करीम जानत ने 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।