Yuvraj unhappy with Ashwin selection: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आखिरी क्षणों में चुन लिया गया। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। फैंस समेत कई दिग्गज टीम प्रबंधक के इस फैसले से सहमत हैं, लेकिन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का कहना है कि विश्व कप की टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं करना चाहिए था। नीचे पढ़िए युवराज अश्विन की जगह किसे टीम में देखना चाहते थे।
अश्विन को चुनना गलत फैसला- युवराज
अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद से ही रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को टीम में शामिल करने की बात की जा रही थी। दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका भी दिया गया ताकि जो बेहतर प्रदर्शन करे, उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाए। बेहतर प्रदर्शन के मामले में अश्विन ने सुंदर को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्हें टीम में भी शामिल कर लिया गया है। कई दिग्गज क्रिकेटर ने इस फैसले को सही बताया, लेकिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस फैसले को गलत बता दिया है।
ये भी पढ़ें:- World Cup से पहले इस दिग्गज गेंदबाज ने किया सन्यास का ऐलान, कहा- यह मेरा आखिरी…..,फैंस हैरान
वाशिंगटन को मिलना था मौका- युवी
युवराज सिंह अश्विन को टीम में शामिल करने के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करना चाहिए था, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को चुनना चाहिए था। युवी ने कहा कि अगर अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता, तो भारत के पास एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज होता। लेकिन दुर्भाग्यवश न ही उन्हें और न ही युजवेंद्र चहल को भी नहीं चुना गया। उन्होंने कहा कि अश्विन को टीम में शामिल करने का प्लान मुझे समझ नहीं आया।