WU19 T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में पहली बार खेले गए ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत में मध्य प्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी का भी अहम योगदान रहा। जिन्होंने फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेली।
सौम्या के ग्रैंड वेलकम की तैयारी
बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड में टीम इंडिया का हिस्सा थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 37 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली, जीत के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है, वहीं जैसे ही उनकी बेटी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई तो सौम्या के मम्मी-पापा और उनकी बड़ी बहन भावुक हो गई। इस जीत के बाद रात से ही उनके घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। जबकि जीत के बाद अब सौम्या के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
और पढ़िए – मुरली विजय ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को दिया था 440 वोल्ट का झटका !
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद सौम्या के परिवार वालों ने सभी का धन्यवाद दिया। सौम्या के पापा ने बताया कि कपड़े धोने के मोगरी से उसने अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया था, जो आज विश्वकप जीत में बदल गया है। वहीं जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए भोपाल की बेटी सौम्या की उपलब्धि पर उन्हें भी बधाई दी।
टीम इंडिया की ऑलराउंडर हैं सौम्या
बता दें कि सौम्या तिवारी टीम इंडिया की ऑलराउंडर हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी बॉयकट हेयर स्टाइल रखने की वजह से वह क्रिकेट नहीं खेल पाई थी, लेकिन उन्होंने अपने आप को मजबूत रखा और आगे बढ़ती गईं, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल ही गई। सौम्या भोपाल के रचना नगर इलाके में रहने वाले सरकारी कर्मचारी मनीष तिवारी की छोटी बेटी हैं, सौम्या के पिता ने बताया कि सौम्या भोपाल के रचना नगर इलाके में रहने वाले सरकारी कर्मचारी मनीष तिवारी की छोटी बेटी हैं। 10 साल की उम्र में सौम्या को क्रिकेट खेलने का शौक चढ़ा। फिर क्या था, घर में रखी कपड़े धोने की मोगरी और प्लास्टिक के बैट से क्रिकेट खेलना शुरू किया।
2022 में हुआ नेशनल टीम में सिलेक्शन
जब क्रिकेट के प्रति बेटी का लगाव देखा तो उन्होंने सौम्या को अरेरा क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया, जिसके बाद सौम्या के क्रिकेट की शुरुआत हो गई, वह धीरे-धीरे अकादमी में अपने खेल को निखारती गई और आगे बढ़ती रही। नवंबर 2022 में सौम्या नेशनल टीम में सिलेक्शन हो गया। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब सौम्या के घर वापसी पर उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारियां की जा रही हैं।
विराट कोहली की फैन है सौम्या
सौम्या तिवारी टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की फैन हैं। सौम्या ने अपने रूम में विराट कोहली की तस्वीरें लगा रखी हैं, इसके अलावा वह क्रिकेट में 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलती हैं, विराट कोहली भी 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें