WTC Final 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जहां व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं टेस्ट क्रिकेट से वे अभी भी बाहर हैं। उन्होंने 2016 के बाद से ही इस फॉर्मेट को नहीं खेला है और इसके चलते वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की टीम का भी हिस्सा नहीं है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनके बयानों से ऐसा लगता नहीं कि इस फॉर्मेट में उनकी खेलने में कोई दिलचस्पी है। इससे साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर निराश हैं और उन्होंने कहा कि इस ऑलराउंडर ने बहुत ही आसानी से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया।
पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात
लांस क्लूजनर हाल ही में त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कोच के रूप में जुड़े हैं। उन्होंने इस नए रोल में आने से पहले पत्रकारों संग बात की। इस मौके पर उन्होंने हार्दिक पांड्या के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बेहद खास है।
उन्होंने कहा कि – वह (हार्दिक) एक शानदार क्रिकेटर हैं और अगर वह फिट रहते हैं और 135+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं, तो वह हमेशा ही एक चैलेंजिंग खिलाड़ी होंगे और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार होंगे।
क्या हार्दिक ने टेस्ट को जल्दी छोड़ दिया?
जब क्लूजनर से यह पूछा गया कि क्या पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट के सामने जल्दी ही घुटने टेक दिए तो इस पर उन्होंने कहा कि- ‘संभवत:, हां, टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही वह शिखर है, जो यहां आंकता है कि बतौर क्रिकेटर आप कहां हैं और आपका टेस्ट लेता है।’
WTC Final 2023 तक पहुंचने में भारतीय तेज गेंदबाजो का हाथ
पूर्व ऑलराउंडर ने आगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ‘भारतीय टीम ने स्पिन के अलावा पेस अटैक तैयार किया है वह सराहनीय है। पहले टीम सिर्फ स्पिन फैंडली पिचों पर ही प्रदर्शन कर पा रही थी लेकिन अब वह कही पर भी खेल सकती है।’