WPL 2023: 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रही है। 4 दिन बाद इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं का आईपीएल में 23 दिन के अंदर 22 मुकाबले खेले (WPL 2023 All Teams Squad) जाएंगे। खिताबी मुकाबला 26 मार्च को होगा।
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं।
वायकॉम18 को मिले हैं प्रसारण के राइट्स
आम तौर पर भारत में होने वाले क्रिकेट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार करता आया है, लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग के प्रसारण राइट एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनी वायकॉम18 को मिले हैं। इसलिए यह कंपनी अपने स्पोर्ट्स चैनल पर करेगी।
और पढ़िए –भारत और ऑस्ट्रे्लिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच फ्री में ऐसे देखें लाइव
🚨 WPL 2023 Schedule 🚨
Mark your calendars, the Royal Challengers are arriving to #PlayBold 📆 #WPL2023 pic.twitter.com/yNvy2sKgdi
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2023
यहां लाइव देख पाएंगे WPL की सभी मैच
WPL 2023 यानी महिला प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रासरण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाना है। इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे। आप अपने टीवी पर ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ महिलाओं का आईपीएल देख पाएंगे।
और पढ़िए – रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 45 रन बनाते ही हो जाएगा कमाल
𝑺𝒂𝒃𝒌𝒐 𝒉𝒂𝒊 𝒅̶𝒐̶𝒏̶ #𝑻𝑨𝑻𝑨𝑾𝑷𝑳 𝒌𝒂 𝒊𝒏𝒕𝒆𝒛𝒂𝒂𝒓 ⏳#TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #WPL2023 pic.twitter.com/xNBQNaDmF4
— Sports18 (@Sports18) February 27, 2023
WPL 2023 की सभी टीमें
- मुंबई इंडियंस
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- दिल्ली कैपिटल्स
- गुजरात जायंट्स
- यूपी वारियर्स
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें