World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वैसे भी वर्ल्ड कप भारत में है तो भारतीय टीम से फैंस को उम्मीदें ज्यादा हैं। फिर इस तरह की शुरुआत ने सभी में जोश को भर दिया है। इसी बीच एक ऐसा समीकरण भी सामने आने लगा है जिससे भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकेट लगभत तय नजर आ रहा है। लीग स्टेज में हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?
आपको बता दें कि टीम इंडिया के अभी छह मुकाबले बाकी हैं जिसमें से सबसी बड़ी चुनौती होगी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की। यानी बाकी तीन मैचों में टीम का सामना होगा श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड से। टीम इंडिया अभी तक जिस तरह से खेली है वो देख कर लगता है कि इन तीन कमजोर टीमों को तो हराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी 9 में से 6 मैच तो भारतीय टीम आराम से जीत सकती है। अगर वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन फॉर्मेट की बात करें तो छह मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान की जीत से बच गया पाकिस्तान! Points Table में विश्व चैंपियन टीम का बुरा हाल
अंत में मामला फंसा भी तो सात जीत टीम का सेमीफाइनल के लिए टिकट कंफर्म कर सकती हैं। यानी यहां से भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन मैच जीत जीतकर सेमीफाइनल की राह को आसान कर लिया है। यहां से अगर टीम चार मैच जीतती है तो सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा। वहीं अगर तीन मैच भी टीम जीती जो कम से कम आराम से पॉसिबल नजर आ रहा है, तो टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच जाएगी।
टीम इंडिया के बचे हुए मैचों का शेड्यूल?
- भारत बनाम बांग्लादेश- 19 अक्टूबर, पुणे
- भारत बनाम न्यूजीलैंड- 22 अक्टूबर, धर्मशाला
- भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर, लखनऊ
- भारत बनाम श्रीलंका- 2 नवंबर, मुंबई (वानखेड़े)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 5 नवंबर, कोलकाता
- भारत बनाम नीदरलैंड- 12 नवंबर, बेंगलुरु
यह भी पढ़ें:- ‘दिल्ली सच में दिल वालों की…,’ इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद राशिद खान का बयान वायरल