World Cup 2023: भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर को आगाज होने वाला है। इसको लेकर देशभर में काफी क्रेज देखा जा रहा है। इस विश्व कप से पहले भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन काफी चर्चा में रहे हैं। अश्विन का वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्शन नहीं होना बड़ा सवाल बना हुआ था। फैंस मांग कर रहे थे कि अश्विन को टीम में मौका मिलना चाहिए। आखिरकार अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल चुका है। इस कड़ी में विश्व कप से पहले रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि साल 2023 का विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है।
टी20 विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका
भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप से पहले एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि यह उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है। इससे अश्विन के फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अगले साल टी-20 विश्व कप होने वाला है, लेकिन अश्विन ने काफी लंबे समय से भारत के लिए विश्व कप नहीं खेला है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि टी-20 विश्व कप में उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर अश्विन ने कहा कि यह विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- धोनी को देख फैंस के कांपने लगे हाथ, चिल्ला कर कहा- माही भाई I Love You, देखें वीडियो
जिंदगी अजीब मोड़ पर ले आई- अश्विन
अश्विन ने कहा कि मेरा जीवन आश्चर्य से भरा है। ईमानदारी से कहूं तो कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी इस मोड़ पर आ जाएगी। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं। उन्होंने आगे कहा कि टीम प्रबंधन ने मुझपर भरोसा दिखाया है। इन टूर्नामेंटों में दबाव से निपटना सर्वोपरि है और यह तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा होने वाला है। एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। अश्विन ने कहा कि यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।