World Cup 2023 Knockout Rules: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। रविवार 12 नवंबर को दीपावली के अवसर पर भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु में होने वाला यह मुकाबला इस वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच होगा। इसके बाद आगामी दो दिन कोई भी मुकाबला नहीं है। ऐसे में अब चर्चा होने लगी है नॉकआउट राउंड की जिसके तीन मुकाबले होने हैं , यानी दो सेमीफाइनल और एक फाइनल।
क्या हैं नॉकआउट मैचों के पूरे नियम?
अब अगर नॉकआउट मुकाबलों के नियमों की बात करें तो सबसे पहले यह बता दें कि 15 और 16 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं। वहीं 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले खेला जाना है जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पर इन तीनों मुकाबलों के लिए एक खास नियम रखा गया है। यह नियम है रिजर्व डे का रूल। इन तीनों ही मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखे हैं। यानी अगर एक-एक दिन में दोनों सेमीफाइनल नहीं हुए तो चार दिन तक यह दोनों मैच चल सकते हैं। वहीं फाइनल मुकाबला भी इस तर्ज पर दो दिन तक हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, पाकिस्तान बाहर; कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच
Predict the winners of the #CWC23 semi-finals and final 🏆⬇️ pic.twitter.com/X7qA50NhYO
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 12, 2023
कैसे पूरा होगा मुकाबला?
आपको बता दें कि अगर बारिश ने सेमीफाइनल में खलल डाली तो 15 तारीख वाला मुकाबला 16 को पूरा करवाया जाएगा। वहीं अगर 16 तारीख वाला सेमीफाइनल मुकाबला उस दिन नहीं हो पाया तो वो अगले दिन खेला जाएगा। रिजर्व डे के नियम के मुताबिक जहां से खेल पहले दिन रुकता है वहीं पर से अगले दिन शुरू होता। ऐसा ही नियम फाइनल मुकाबले के लिए भी है। अगर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल पाता है तो अगले दिन यानी 20 नवंबर को मैच पूरा करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: ICC का नियम भारत के लिए तोहफा, ‘अगर…’ तो सीधे Final में पहुंचेगी Team India
The last four teams 🙌
Who's your pick to lift the #CWC23 trophy? 🏆 pic.twitter.com/VNe14gb64o
— ICC (@ICC) November 12, 2023
सेमीफाइनल और फाइनल का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 नवंबर, पहला सेमीफाइनल (मुंबई, वानखेड़े)
- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 16 नवंबर, दूसरा सेमीफाइनल (कोलकाता, ईडेन गार्डेन्स)
- फाइनल- 19 नवंबर, (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)