World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि खिलाड़ियों की चोट कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने टीम का चिंता बढ़ा रही है। इस बीच भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर रहे कपिल देव ने कप्तान रोहित शर्मा को अहम सलाह दी है।
कपिल देव ने रोहित शर्मा को दी खास सलाह
कपिल देव ने रोहित शर्मा को विश्व कप में आक्रामक कप्तानी का रवैया अपनाने की सलाह दी। कपिल देव के मुताबिक रोहित शर्मा को अटैकिंग एप्रोच अपनाना होगा। उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड टीम का उदाहरण दिया। कपिल देव मानते हैं कि भारत को भी बैजबॉल का तरीका अपनाना चाहिए। उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ में भी बड़ी बात कही है।
Kapil Dev said, "Bazball is wonderful, cricket should be played like that". (TOI). pic.twitter.com/uIubTXrhUk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2023
---विज्ञापन---
कपिल देव ने रोहित शर्मा की तारीफ में कही ये बात
कपिल देव ने खुलासा किया है कि उन्हें बैजबॉल एप्रोच पसंद है। एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम ने इसकी झलक देखने को मिली थी। उन्होंने कहा ‘मेरे हिसाब से क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए। रोहित बढ़िया कप्तान हैं, लेकिन उन्हें आक्रामक होना चाहिए। आपको ये देखना होगा कि इंग्लिश जैसी टीमें इस समय किस तरह से खेल रही हैं। सिर्फ रोहित को नहीं सभी को इसके बारे में सोचना होगा। हमारी प्राथमिकता मैच जीतने की होनी चाहिए, न कि ड्रॉ कराने की।
टीम इंडिया को पहला विश्व कप जिताया था
कपिल देव टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रहे। जिन्होंने भारत को1983 में पहला विश्व कप जिताया था। कपिल देव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में उस वक्त की सबसे ताकतवर टीम वेस्टइंडीज को 43 रनों से शिकस्त दी थी। कपिल देव भारत के लिए 131 टेस्ट, 225 वनडे खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 5248 रन जबकि वनडे में 3783 रन बनाए हैं।
5 अक्टूबर से शुरु होना है वनडे विश्व कप
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास 2011 के पास घर में विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका होगा। वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान एशिया कप 2023 के बाद हो सकता है।