नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है। भारतीय टीम ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से धुले मुकाबले में डीएसएल मेथड से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की।
इस तरह भारतीय टीम ने ग्रुप बी के 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में एंट्री ली। टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।
और पढ़िए – IND W vs IRE W: रेणुका सिंह का जलवा, तूफानी गेंद से उखाड़ फेंका स्टंप, देखें वीडियो
India make it to the semi-finals for the third successive time at the ICC Women's #T20WorldCup 🤩
---विज्ञापन---They beat Ireland in a rain-interrupted contest in their final group stage game 🙌
— ICC (@ICC) February 20, 2023
इतिहास रचने के कगार पर बेटियां
टीम इंडिया की बेटियां इतिहास रचने के कगार पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम ने आईसीसी वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार जगह बनाई है। टीम इंडिया ने अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीता है। टीम इंडिया ने पिछली बार 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया से 85 रनों से हारकर ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। उसने पांच बार 2009 के बाद से 5 बार ये खिताब जीता है।
A career-best T20I knock saw Smriti Mandhana win the @aramco #POTM 🎖#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/8p9ehUz04c
— ICC (@ICC) February 20, 2023
India edge Ireland after rain came down at St George's Park ⛈
They are through to the semi-finals to join England and Australia 💪#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/YelBhwzEM3
— ICC (@ICC) February 20, 2023
India are through to the semi-finals 🥳
They win by DLS method against Ireland in Gqeberha to finish the Group stage with six points 👊#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/y46pOhPKPz
— ICC (@ICC) February 20, 2023
स्मृति मंधाना की तूफानी पारी
आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 87 रनों की शानदार पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और कप्तान हरमनप्रीत ने 13 रनों का योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बना सकी। फिर बारिश ने खलल डाला तो मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद टीम इंडिया को DLS मेथड से विजयी घोषित कर दिया गया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By