---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup 2023: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी बांग्लादेश, यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

Women’s T20 World Cup 2023: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। कंगारू टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के 97 रनों से हराया था। जबकि बांग्लादेश को पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 14, 2023 12:35
Share :
Women's T20 World Cup 2023 AUS-W vs BAN-W
Women's T20 World Cup 2023 AUS-W vs BAN-W

Women’s T20 World Cup 2023: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। कंगारू टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के 97 रनों से हराया था। जबकि बांग्लादेश को पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कंगारू टीम जहां अपनी जीत की लय बरकारर रखना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश पहला मुकाबला जीतना चाहेगी।

यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारतीय समय अनुसार यह मैच रात में 10:30 बजे शुरू होगा। भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs AUS: डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी का क्रिकेट करियर हो सकता है खत्म! बन रहा ये हैरान करने वाला…

बांग्लादेश के मिली थी हार

बांग्लादेश आज दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मुकाबले में उसे श्रीलंका से 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन बांग्लादेश के हाथों श्रीलंका को हार मिली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में कंगारू टीम के हौसले भी बुलंद हैं।

---विज्ञापन---

पिच रिपोर्ट

वहीं आज के मैच के लिए पिच की बात की जाए तो आज का मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा। यहां की पिच पर गेंदबाजों का मदद मिलने की संभावना है। लेकिन बल्लेबाज भी कोशिश करें तो रन बनाए जा सकते हैं। पिच के हिसाब से यहां 150 से ज्यादा का स्कोर सेफ रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।

और पढ़िए –IND vs AUS: विराट-रोहित से नहीं ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों से है खतरा, वो रिकॉर्ड जो उड़ा रहा कंगारुओं के होश

बांग्लादेश की संभावित टीम

निगार सुल्ताना (कप्तान), शामियाम सुल्तान (विकेटकीपर), मुर्शीदा खातून, शोबाना मोस्तरे, लता मोंडाल, शोरना अक्तेर, ऋतु मोनी, सलमा खातून, नाहिदा अक्तेर, जहांआरा आलम, मारुफा अक्तेर।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Feb 14, 2023 11:48 AM
संबंधित खबरें